नगर में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाने बैठक आयोजित
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
भटगांव न्यूज़/ नगर पंचायत भटगांव में रामलला जी के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश सहित विदेशो में भी पूरा माहौल रामममय हो गया है, नगर में भी नगर वासियों द्वारा भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु बैठक रखा गया । जिसमे 22तारीख को सुबह चौबीस कुंडीय राम यज्ञ, दोहर में सुंदर कांड पाठ, तत्पश्चात शोभायात्रा , शाम को 11हजार भव्य दीप यज्ञ , कार सेवकों का सम्मान , फिर रामलला की महाआरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण, भजन संध्या का आयोजन किया गया है कार्यक्रम नगर के छोटू दादा स्टेडियम गायत्री मंदिर के सामने आयोजित है उक्त कार्यक्रम में मुख्य आयोजक मोहन साहू , आत्म राम साहू , नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य प्रदीप देवांगन, विजय साहू , निरंजन देवांगन , मुरारी लाल आदित्य , बोधि राम साहू , राकेश देवांगन , भीमेश्वर आदित्य सुरेश रघु , लीलाधर वैष्णव , सुरेंद्र पटेल , डा तुलेश्वर वैष्णव , रामदुलार साहू , टेकचंद केशरावानी, वही नगर पंचायत भटगांव से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह , इंजीनियर तारकेश्वर नायक , बैठक में उपस्थित थे।