CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
कलेक्टर श्री चौहान से वायुसेना के सार्जेंट चौबे और कार्पोल जेना ने मुलाकात किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 20 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान से कलेक्टोरेट कक्ष में वायुसेना भोपाल के सार्जेंट राकेश कुमार चौबे और कार्पोल सोवन जेना ने मुलाकात किया। श्री चौहान ने अधिकारियो से वायुसेना भर्ती के संबंध में जानकारी लिया और जिले के अधिकारियों को सभी स्कूल, कालेजों आईटीआई में सेमीनार कर युवाओं को प्रेरित करने कहा। श्री चौहान को सार्जेंट चौबे और कार्पोल सोवन जेना ने जानकारी दी कि सारंगढ़ आईटीआई केंद्र चंदाई में युवाओं का अग्निवीर भर्ती कैरियर मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी गणेश अनंत और मनोहर राम पटेल उपस्थित थे।