CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

रामोत्सव के अवसर पर दीप दान रामायण मंडली कार्यक्रम संपन्न

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर, संवेदनशील कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश पर परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान के द्वारा रामोत्सव के अवसर पर बड़े मठ मंदिर सभागार में दीपदान एवं रामायण मंडलियों का कार्यक्रम आयोजित कियें । कार्यक्रम का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प हार चढ़ा किया गया । इस दौरान बड़े पर्दे पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव दिखा रहे थे । जिसे देख दर्शक दीर्घा आनंदित और आत्म विभोर हो रहे थे । पीओ हरिशंकर चौहान ने मानस मंडली को तिलक लगा कार्यक्रम का शुभारंभ कियें । 12 बजे जैसे ही अयोध्या में मोदी जी के द्वारा रामलला की आरती की जा रही थी , उस दौरान प्यारेलाल निषाद मानस मंडली तिलाइमुडा के द्वारा भी रामलला की आरती भय प्रगट कृपाला , दीन दयाला की आरती का गायन किया गया ।

कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान आईएएस वासु जैन एसडी एम सारंगढ़ , परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान, मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे, रोशन यादव , मिश्रा जी, तिवारी साहब, नपा अधिकारी व कर्मचारी, अवधेश ठेठवार , मनोज मिश्रा के साथ ही साथ मानस मंडली तिलाईमुडा , युगल दास महंत मानस मंडली रामपुर, बलदेव साहू मानस मंडली जनपद पंचायत सारंगढ़, सियाराम मानस मंडली फुलझरिया पारा, मोहन मानस मंडली झरपड़ीह के साथ अन्य मानस मंडली उपस्थित रहें ।इस दौरान पत्रकार अमितेश केशरवानी , रामकिशोर दुबे, भरत अग्रवाल, पार्षद एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयूरेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल पूर्व पार्षद, सोना यादव पूर्व पार्षद के साथ ही साथ अन्य भाजपा के दिग्गज व गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

रामोत्सव के पावन अवसर पर बड़े मठ मंदिर का सभागार राम मय हो गया । इस दौरान विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे , नगर पालिका के पाषर्द गण, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकुमार तिवारी , श्रीमती किरण तिवारी , जायसवाल समाज के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम जायसवाल , पवन अग्रवाल शहर अध्यक्ष, बीडीसी श्रीमती पटेल , डीडीसी श्रीमती मालती लहरें,रविन्द्र नंदे , पार्षद शुभम बाजपेई , अजय बंजारे के साथ ही साथ अन्य कांग्रेसी नेता भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर राम मय हुए और यूं भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम किसी पार्टी का जागीर नहीं है । राम तो सभी के आदर्श है और आदर्श रहेंगे । सबसे बड़ी बात यह है कि – हम जिस छत्तीसगढ़ में रहते हैं वहीं मां कौशल्या इस छत्तीसगढ़ की है । फिर राम को झूठे बेर खिलाने वाली शबरी भी इसी छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण की है । छत्तीसगढ़ इतिहास के सुर्खियों में महाकौशल के नाम से जाना जाता है ।कांग्रेसी नेताओं के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम राम की रामलला की आरती उतारी और साथ ही साथ पुष्पहार पहनायें । इस दौरान मंच से जय जय श्री राम के नारे लगने लगे । मंच का संचालन सधे हुए शब्दों में , जादुई अंदाज में प्रियंका गोस्वामी कर रही थी । चयन किए गए पांच मानस मंडलियों को ₹5000 – 5000 का चेक शासन की ओर से दिया गया । कार्यक्रम पूरी तरह से सफल और सार्थक रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button