गोड़म में श्रीराम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा बडी धूम धाम एवं हर्षोल्लास से निकली
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
गोड़म – सारंगढ अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़म मे भी अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाँवो के चौक चौराहों को आकर्षक तोरण एंव झंडो और हर घरो मे झंडा लगाया के सजाया गया। जिसमें के गांव समस्त महिला, पुरूष, बुजुर्ग एंव बच्चे सभी बस्ती जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण एकत्र हुये। जहाँ श्रीराम जी की पुजा अर्चना कर हनुमान चालीसा के साथ श्रीराम जी रथ डीजे बाजे कर्मा नाँचा, कीर्तन पार्टी नाच गाने के साथ डॉस करते हुये प्रभु श्रीराम जी की रैली निकाली गई। हर घर के द्वार में रंगोली बना कर एंव दीप जलाकर कलश स्थापना कर प्रभु श्रीराम जी रथ हर घरो पुजा अर्चना एवं स्वागत की गई कार्यक्रम मे मुख्य भुमिका संरपच ललिता चद्रप्रकाश साहू, रामप्रातप साहू, अरूण यादव, बरजू साहू, चंद्रशेखर साहू, टोपेन्द्र साहू, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, विश्वनाथ सिदार, डालेश्वर सिंह राजपूत (पिन्टु), मकरध्वज साहू, खगेश्वर यादव, मिथुन साहू, यशवंत साहू, रोहित साहू, ओम प्रकाश साहू, गजेन्द्र सिंह राजपूत, रविन्द्र चौहान,हरिकिशन सूर्यवंशी, भगत जांगड़े, रधुवर सिंह राजपूत, गोपी त्रिपाठी, किशन साहू, लोचन यादव, पुरंधर सिंह राजपूत, विजय साहू, रौनक अग्रवाल सहित भारी संख्या में महिला समूह एवं ग्रामीण उपस्थित थे। पुजारी श्री बलदेव तिवारी थे। उक्त कार्यक्रम को सभी ग्रामवासियों ने मिलकर तन, मन, धन से सहयोग करके सफल बनाया, आस पास के ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए, गाँव में सभी तरफ उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया।