भटगांव के 11 हजार दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री चौहान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जनवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी चौहान अयोध्या के मंदिर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिवस पर सरसींवा और भटगांव में आयोजित कार्यक्रम में संध्या बेला में शामिल हुए। सरसींवा के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री चौहान ने भगवान श्रीराम और भोलेनाथ श्री शंकर जी का पूजन किया। इस अवसर पर सुभाष जालान, नगरवासी, व्यापारीगण सहित स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे। भटगांव के 11 हजार दीपोत्सव कार्यक्रम में मंच पर विराजमान श्रीराम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी के वेशभूषाधारियों का कलेक्टर श्री चौहान एवं रानी चौहान ने तिलक एवं पूजा-अर्चना किया। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि यह हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन भटगांव में 11 हजार दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। मैं आयोजक और इस कार्यक्रम में सहभागी सभी को बधाई और धन्यवाद करता हूं। कलेक्टर ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में संघर्ष करने वाले को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं श्रीमती रानी चौहान ने दीपोत्सव स्थल में परिक्रमा की। ग्राम रोहिना के श्री धनीराम साहू ने बताया कि भगवान श्रीराम मंदिर स्थल पर एक बंदर ने विवादित स्थल के शीर्ष को नष्ट करने का शुभारंभ किया था। इसके बाद एक भारतीय महिला ने श्रीराम के कार्य में नेतृत्व की। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान उपस्थित थे। स्थल में अयोध्या मंदिर का नवीनतम प्रभु श्रीराम के चित्र को केन्द्र में रखकर चारो ओर दीपोत्सव किया गया। इसी प्रकार जय श्री राम, स्वास्तिक, ओम आदि का डिजाइन कर 11 हजार दीप से परिसर में उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम छोटू दादा स्टेडियम भटगांव में किया गया। सुबह 9 से 11 बजे तक 24 कुण्डीय श्रीराम महोत्सव यज्ञ, दोपहर 12 बजे से सुंदरकांड पाठ, दोपहर 2.30 बजे से भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण, शाम 5.30 बजे से राम दरबार झांकी, शाम 6 बजे से 11 हजार दीपोत्सव हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, अयोध्या मंदिर निर्माण में योगदान देने वालों का सम्मान समारोह, मंगल भजन, मंगल भजन, प्रसाद एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, आयोजक समस्त नगरवासी भटगांव, श्री गणेश डेव्लपर्स एंड कंस्ट्रक्शन भटगांव द्वारा ग्राम रोहिना निवासी मोहन और गौरी साहू, ग्राम गोरबा के आत्माराम और देव कुमारी साहू थे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गायक तुलसी राज चौहान ने मंगल भजन प्रस्तुति दिया। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार एवं बड़ी संख्या में प्रभु श्री राम के अनुयायी एवं नगरवासी उपस्थित थे।