कन्या जन्म पर पीओ चौहान जी बांट रहें बेबी किट
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ । जीवन की सार्थकता खुशी में है और खुशी के लिए समय की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती ।दूसरों की खुशी में जो खुश हो , वहीं खुशी जीवन को सार्थक बना देती है । ऐसे ही संवेदनशील परियोजना अधिकारी हरिशंकर चौहान है जो किसी के भी बेटी जन्म होने पर गिफ्ट किट वितरित कर स्वयं खुशी मनाते हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 जनवरी 2024 से जन्म हुई बेटियों को गिफ्ट किट का वितरण हरिशंकर चौहान परियोजना निदेशक जिला सारंगढ़ द्वारा किया जा रहा है । जिसमें दिनांक 24 जनवरी 24 को जिला हॉस्पिटल सारंगढ़ पहुंचकर जन्म हुई बेटियों को गिफ्ट किट का वितरण किया गया, जिसमें जिला हॉस्पिटल के स्टॉप भी उपस्थित रहे। गिफ्ट किट वितरण किये गये बेटियों का विवरण निम्न है । ग्रापं तालदादर (बिलाईगढ़) माता का नाम सुनीता परधनिया पिता प्रमोद परधनिया जन्म 22 जनवरी, ग्रापं खम्हारडीह (सारंगढ़) मां नीलम बंजारे पिता भूपेन्द्र बंजारे जन्म 23 जनवरी को, जेलपारा सारंगढ़ माता गुंजन बंजारे पिता रामेश्वर बंजारे 24 जनवरी को हुआ है, जिसे गिफ्ट किट पीओ हरिशंकर चौहान के द्वारा दिया गया। ऐसे निस्वार्थ समाजसेवी को कलेक्टर सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करें जिससे आने वाले समय में पीओ चौहान जी लोगों के लिए मार्गदर्शक बन सके ।