CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
टैक्स वसूली हेतु नपा के अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ । जिला कलेक्टर केएल चौहान के आदेश पर सारंगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे के द्वारा नगर में टैक्स वसूली के लिए चौक चौराहे पर नगर पालिका कर्मचारियों को संपूर्ण पंजी के साथ बैठाकर आम जनता से टैक्स वसूली करवाया जा रहा है। शहर में नगर पालिका के द्वारा संचालित जलकर, संपत्तिकर और सम्वेतिक कर के वसूली हेतु यह अभियान चला गया है । शहर के हृदय बड़े मठ मंदिर वार्ड क्रमांक 9 में रा. निरीक्षक गोविंद साहू, अरुणा सिंह , राधा सिंह के साथ ही साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने बताया कि – कलेक्टर साहेब के आदेश और मार्च समाप्ति को ध्यान में रखते हुए वसूली अभियान तेज किया गया है ।