मा॰ शाला कटेली के प्रधान पाठक की सम्मान सह विदाई कार्यक्रम संपन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कटेली।माध्यमिक शाला कटेली के प्रधान पाठक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर संकुल केंद्र कटेली एवं खरी छोटे के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल कटेली के बच्चों द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया उक्त गरिमामई कार्यक्रम में संकुल केंद्र कटेली एवं खरी छोटे के शिक्षक बच्चे स्वागत के साथ गांव में बैंड बाजे एवं ढोल ताशा के साथ प्रधान पाठक को पूरे गांव में सह सम्मान पूर्वक भ्रमण करते हुए उनके निज निवास स्थान वार्ड क्रमांक एक कुटेला तक बाजे गाजे के साथ गाडी सजे हुए घर तक छोड़ा गया किसी शिक्षक के सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम से शिक्षक के अपने जीवन काल में अपने कर्तव्यों के प्रति सतनिष्ठा से की गई कार्यशैली का ही परिणाम होता है। जिसकी झलक उनके कार्यकाल के विदाई समारोह से पता चलता है श्रीवास्तव जी के कार्य शैली में स्व अनुशासन बच्चों के प्रति सजगता एवं शिक्षा के प्रति रुचि एवं खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में बच्चों के प्रति सहभागिता का जुनून था कि कटेली क्षेत्र के आसपास के गांव के बच्चे माध्यमिक शाला कटेली में प्रवेश के लिए आया करते हैं एवं माध्यमिक शाला कटेली अपने अध्ययन अध्यापन के लिए चर्चित हैं श्रीवास्तव के कार्यकाल में वहां के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना कबाड़ से जुगाड़ मॉडल एवं खेलकूद कार्यक्रम सांस्कृतिक गतिविधियां इत्यादि उल्लेखनीय कार्य के परिणाम स्वरूप आज उनके अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर सह सम्मान विदाई कार्यक्रम में दिखा। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक पालक एवं बच्चों की उपस्थिति सभी शिक्षक गणों में श्रीवास्तव जी के दीर्घायु होने की कामना एवं सुखमय भविष्य की कामना के साथ उन्हें साला से विदाई दी गई।