CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: कलेक्टर श्री चौहान

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा का बैठक लिया। बैठक में वायुसेना और थलसेना अंतर्गत अग्निवीर भर्ती, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन आयुष्मान, महानदी किनारे बसे गांवों में कुष्ठ रोग से प्रभावित मरीजों का इलाज, महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों का लिंग परीक्षण, अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी, अपेक्स बैंक, धान खरीदी केन्द्रों में धान उठाव, गुड़ेली सहित अन्य खनन क्षेत्रों में पर्यावरण और खनिज विभाग द्वारा पर्यावरण और प्रदूषण के विरूद्ध की गई कार्यवाही, जल जीवन मिशन, विकसित भारत अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण, पीएम उज्ज्वला, बैंक, आधार, पेयजल, शौचालय, पेंशन, पीएम आवास, राजस्व विभाग के सीमांकन, बंटवारा, खाता विभाजन, वन, कृषि, ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग आदि के संबंध में अधिकारियों से कलेक्टर श्री चौहान ने विस्तार से समीक्षा किया। कलेक्टर श्री चौहान ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी ग्राम पंचायत सचिवालय के सप्ताह में एक दिन जरूर कार्यालय में बैठे और आवेदनों का निराकरण करें। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को कहा कि सभी डायवर्टेड भूमि में पार्किंग के लिए आवासीय में 10 फीट का स्थान और व्यावसायिक में 15 फीट का स्थान छोड़े। सरकारी जमीन पार्किंग और अतिक्रमण के लिए नही है। इसके साथ ही साथ कलेक्टर श्री चौहान ने कहा की जिले के में अवैध कार्य, किसी की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, टी आर महेश्वरी, एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन, डॉ स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर बी एक्का सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button