CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
जल जीवन मिशन से उखड़े रोड के मरम्मत हेतु NSUI जिला महासचिव अमर जांगड़े ने सहायक अभियंता लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग को सौंपा ज्ञापन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़- जल जीवन मिशन के लिए गांव गांव में रोड़ के बीच को तोड़ कर पाइप लाइन किया गया है जिसका मरम्मत अभितक न होने के कारण गांव गाली के सड़कों में गढ्ढे होने के कारण छोटी मोटी घटना रोज घट रही है और आमजन को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा रहा है और जिसके कारण किसी को गम्भीर चोट लगने का खतरा बना हुआ है जिसपर अधिकारी सहायक अभियंता लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा समस्या का उचित समाधान करने का आश्वासन दिया है
उक्त अवसर पर NSUI जिला महासचिव अमर जांगड़े, माधव पटेल, अजय, सुशील, अरमान, सन्नी, तिलक जायसवाल, अनिल निराला, नागेश्वर, अमर लाल, ओम प्रकाश, दीपक, अभिषेक तथा अन्य NSUI के कार्यकर्ता की उपस्थिति थी |