CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के तहत किया गया जागरूक,
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ आज सारंगढ़ मुख्यालय के बस स्टैंड के पास नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा जी के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग द्वारा आमजन राहगीरों तथा स्कूली छात्र छात्राओं को पाम्पलेट के माध्यम से दस गोल्डन रूल्स जिसमे स्टॉप लाइन ,ड्राइविंग साइड ,सीट बेल्ट ,निर्धारित गति , एवम यातायात नियमों व संकेतो का पालन के साथ संबंधित विधिवत जुर्माना के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया । उक्त सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा अभियान में जितेंद्र चंद्रा,(आर आई)राजेश साहू( प्रधान आरक्षक )एस सोनवानी के साथ अन्य पुलिस कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।