CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

सारंगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में अंडर-19 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा आमंत्रण कप का आगाज

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ में हर वर्ष अंतर राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट स्पर्धा के पूर्व ड्यूज बॉल मैच का होगा आयोजन – गोल्डी नायक

रायगढ़ जावेद मेमोरियल को संस्कार क्रिकेट एकादमी ने रोमांचक मुकाबले में हराया

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले के लिए यह प्रथम अवसर है जब जिला मुख्यालय में ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा आमंत्रण कप का आगाज हुआ है। लगभग 10-15 वर्षों पहले यहां स्टार स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा ड्यूज बॉल टूर्नामेंट आयोजित होती रही है, जो बंद हो चुकी थी वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में इस बार अंदर-19 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा आमंत्रण कप का आगाज किया गया है। स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक गोल्डी नायक ने बताया की ड्यूज बाल के प्रचलन और खेल को आगे बढ़ाने खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में यह आयोजन आयोजित किया जा रहा है और अगले वर्ष से बड़े इनामी राशि के साथ ड्यूज बाल की प्रतियोगिता खेलभाटा मैदान में अखिल भारतीय स्तर में आपको देखने को मिलेगी। सारंगढ़ में ड्यूस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करते हैं, स्कूल और कॉलेज स्तर में यहां के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर और विश्वविद्यालय स्तर पर होता आ रहा है। जिसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में यह आयोजन संचालित है, जिसमें रायगढ़ जिला के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी भी खेल भावना का परिचय देते हुए अपना सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

आज की स्पर्धा रायगढ़ जावेद मेमोरियल अकादमी और संस्कार पब्लिक स्कूल एकेडमी के मध्य खेला गया, 20-20 के इस रोमांचक मुकाबले में अंडर-19 के युवा खिलाड़ियों का खेल देखते ही बन रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जावेद मेमोरियल क्लब रायगढ़ ने 17 ओवर खेल कर 118 रन का लक्ष्य संस्कार अकादमी को दिया जिसे संस्कार एकेडमी ने आसानी से पूरा कर लिया और पांच विकेट से जीत दर्ज की। पूरे टूर्नामेंट में सागर यादव संस्कार अकादमी रायगढ़ ने 42 रन और 1 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। अनुभवी क्रिकेटर भानु मैत्री, धनेश भारद्वाज, शैलेंद्र रोशन शर्मा निखिल बोदिया अंपायर स्कोरर और लक्ष्मण पुरइन उद्भोषक रहे। आज का मैच सारंगढ़ एवं जावेद मेमोरियल तथा दूसरा मैच संस्कार एकेडमी एवं पार्थ एकैडमी सारंगढ़ के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button