CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ ने आत्मानंद के छात्रों का कराया स्वास्थ्य परिक्षण
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ द्वारा श्री राधाकृष्ण अस्पताल के लॉयन डॉ श्री डी डी साहू एवम उनकी टीम द्वारा आत्मानंद स्कूल में छात्र – छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दरमियान छात्र – छात्राओं को मुफ्त दवा दी गई। जिसमे लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष कैज़ार हुसैन, नंद किशोर अग्रवाल, डॉ. तिवारी एव वरिष्ठ पत्रकार श्री अब्बास अली की उपाथिति रही।