CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

महिला दिवस पर संपन्न हुआ जिला स्तरीय महिला खेलकूद कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 मार्च 2024/अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिला प्रशासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार की ओर से जिला स्तरीय महिला खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत शॉल, श्रीफल, मेडल से किया गया। इस अवसर पर महिला अतिथि के रूप में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, जिला पंचायत रायगढ़ की सभापति अनिका भारद्वाज, लक्ष्मी साहू, शिवकुमारी चौहान, देवकुमारी लहरे, अनुपमा केशरवानी, चंद्रिका ठाकुर, रागिनी केशरवानी, फुलबाई ठाकुर, सविता सारथी, सावित्री अजगल्ले, उतरा कुर्रे, भुनेश्वरी बघेल, सरिता भारती, सुनीति साहू, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, व्यायाम शिक्षक ममता साहू, पूजा अकेला आदि उपस्थित थीं। अन्य अतिथियों में सुभाष जालान, अमित अग्रवाल, रामचरण, गोल्डी नायक, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीनों ब्लॉक सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ के खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें विजेता खिलाड़ी आरती सिदार, प्रतिभा सिदार, कुन्ती सिदार, खुशबू जांगड़े, कुसुम सोनवानी, प्रिया सिदार, रोशनी मैत्री, आरती गोंड, लता यादव, नम्रता, भूमिका, प्रिया को मेडल और शील्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खेलकूद अंतर्गत दौड़ का शुभारंभ शिवकुमारी चौहान ने की। मंच पर सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की। अतिथि सुभाष जालान, लक्ष्मी साहू, अनुपमा केशरवानी, सावित्री अजगल्ले और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने महिला दिवस पर अपने संबोधन में देश, समाज और परिवार में बेटियों के योगदान को प्रमुखता से कहा।
पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कहा कि पहले बेटे-बेटियों में भेद किया जाता था। बेटियों को कम से कम पढ़ाया जाता था। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच से ही महतारी वंदन योजना का शुरूआत हुआ है, जो महिलाओं के लिए हितकारी है। बेटियां दो कुल को तारती हैं। जिले के खिलाड़ी प्रसिद्ध खिलाड़ी पी.वी सिंधु की तरह नाम रौशन करें। जिला पंचायत रायगढ़ की सभापति अनिका भारद्वाज ने कहा कि समाज में बेटा-बेटी समान होना जरूरी है, बेटी के बिना समाज अधूरा है। उन्होंने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ऐसी महिला थीं, जिन्होंने मृत्यु से पूर्व अपने भाषण में कहा था कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश की सेवा में न्यौछावर करूंगी। इस अवसर पर मोहन लाल कैवर्त, फकीरा यादव, राजाराम उरावं, सुरेन्द्र पैकरा, राजकुमार पैकरा, यशपाल यादव, यशवंत यादव, सुनील सोनवानी, प्रहलाद कैवर्त, नागेश कोशले, दिनेश पटेल, त्रिलोक मैत्री आदि उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. आर.बी. तिवारी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button