सारंगढ़ : बीएसएफ जवान को आया पैरालिसिस अटैक
सारंगढ़ जिला अस्पताल सुविधा विहीन, जवान को करना पड़ा रायगढ़ रायपुर रिफर
सारंगढ़ न्यूज़ । लोकसभा निर्वाचन के लिए सारंगढ़ जिला के लिए साढ़े छः बटालियन बीएसएफ के जवान आए हुए थे । जिसमें चुनाव ड्यूटी कर रहे एएसआई अशोक कुमार 81 बीएन, बीएसएफ को पैरालिसिस अटैक आया । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला अस्पताल की अव्यवस्था को देख उच्चाधिकारी भीके परेशान हो गए।
जो जवान सीमाओं पर हमारी सुरक्षा करते हैं जिनके सुरक्षा के बलबूते हम होली, दिवाली, ईद , गुरु नानक जयंती और यीशु मसीह का जन्म दिवस मनाते हैं । वहीं सुरक्षा जवान आज सारंगढ़ जिला के जिला अस्पताल में सुविधा विहीन पड़ा हुआ था ।
जिला कप्तान पुष्कर शर्मा की संवेदनशीलता के चलते बीएसएफ का यह जवान आज जीवित रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में है। नगर के निजी अस्पताल में जब बीएसएफ जवान को ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि – इन्हें पैरालिसिस अटैक आया है। जवान को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, सुविधा की कमी के चलते उक्त जवान को रायगढ़ रेफर किया गया लेकिन उक्त जवान के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी ना हो सकी,
तब सिटी कोतवाली प्रभारी भावना सिंह ने इस विषय की जानकारी पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा को दी, पुलिस कप्तान ने उक्त घटना की जानकारी कलेक्टर धर्मेश साहू को दिए धर्मेश साहू के पहल से जवान के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था हुई । उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पुनः पैरालिसिस अटैक आने के कारण उन्हें रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है, जहां उनकी स्थिति अभी ठीक है ।