दानसरा के प्रसन्न शर्मा घर में हुई चोरी, थाना प्रभारी डाग स्कवायड के साथ पहुंची, जांच जारी
सारंगढ दानसरा के प्रतिष्ठित नागरिक प्रसन्न कुमार शर्मा ने कोतवाली थाना सारंगढ में आवेदन दिया कि. बीती रात्री दो से चार के बीच बीच चूंकि इनका पूत्र एक बजे तक पढाई कर रहा था दो दरवाजा तोड़कर घर के अन्दर बैंक आफ बडोदा व अपेक्स बैंक एटीएम कार्ड, आधार कार्ड पेन कार्ड एवं 500 पर्स में तथा पत्नि के सेफ में से 9000 नकद एवं रसोई से तीन कांसे की थाली मोटा लोटा एक नग, क्रिकेट बेट तीन नग को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है ।
घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी भावना सिंह रायगढ से डाग स्कवायड बूलाकर घटना स्थल पर पहुंची जिसमें प्रसन्न शर्मा के घर की सूक्ष्मता से जांच किया गया जिसमें सामने के घर के दीवार के फोडने व सामने के हैलोजन लाईट बंद करने व कैमरे को भी तोडने की जानकारी मिली चूंकि प्रसन्न शर्मा के घर के सामने के अगल बगल खुले खेत हैं और रात को यह एरिया और सूनसान रहता है
इसी कारण चोरों को भागने में आसानी हुई होगी ।बहरहाल पुलिस आस पास के सीसी कैमरों व उक्त घटना से सम्बंधित सभी बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच कर रही है और पुलिस ने शीघ्र ही किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद जताई है। बीते सप्ताह भाजपा नेता निखिल बानी के घर में भी चोरी हुई थी