नीलगाय से टकराई कार, बाहर निकले तो ट्रक ने रौंदा एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, जा रहे थे हरिद्वार
अहमदाबाद : राजस्थान के फलौदी जिले में एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया हैं। यहां एक ट्रक ने कार स्वरों को कुचला दिया। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। (Rajasthan Phalodi Road Accident) मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी अहमदाबाद से हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए रवाना हुए थे। घटना आज सुबह पांच बजे की बताई जा रही हैं।
दरअसल, अहमदाबाद निवासी परिवार के लोग हरिद्वार की ओर जा रहे थे। आज सवेरे एक्सप्रेस हाइवे से होकर गुजरने के दौरान दौसा जिले में हाइवे पर एक सांड आया। सांड से बचने के लिए कार चालक ने कार डिवाईडर की ओर घुमा दी। कार में जो नुकसान हुआ उसे देखने के लिए जैसे ही कार में सवार हसंमुख लाल, सीमा और मोहन लाल बाहर आए। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। तीनों के सिर शरीर से अलग हो गए।
फिर ट्रक ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर
तीन लोगों को रौंदने के बाद ट्रक ने कार को भी टक्कर मारी। कार में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। कार में सवार नीता देवी दो बच्चे सादिया और निवाल भी घायल हैं। इसके अलावा दो अन्य लोग और घायल हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवे से कार हटवाई है। गुजरात निवासी परिवार को सूचित कर दिया है।