प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..
भावना सिंह थाना प्रभारी ने ढाबा संचालको होटल व्यापारीयो की ली बैठक
सीसीटीवी कैमरा लगाने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर सूचना देने के दिए निर्देश
सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ़ में चोरी की घटनाओं को बढ़ते देख सारंगढ़ पुलिस ने आम जनता की सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट पत्र जारी किया है। सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह ने ढाबा संचालको होटल व्यवसाईयों एवं व्यापारियों की थाने में बैठक आहूत की। उनसे चर्चा की होटलों और दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने साथ ही संदिग्ध और नए व्यक्तियों को देख थाने में सूचना देने के निर्देश दिए। सारंगढ़ पुलिस में एक अलर्ट पत्र जारी करते हुए लोगों को चोरी की घटनाओं से सचेत रहने और ऐतिहाज बरतने की सारंगढ़ अपील की है कहीं घटना घटित होती है तो उसके लिए कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। उक्त बैठक में समीर सिंह ठाकुर, पिंटू ठाकुर, सोनू मल्लिक, संतोष जायसवाल, आकाश अग्रवाल, बडू केसरवानी, हरीश केसरवानी, आर्यन सिदार,गोलू चौहान, अजय साहनी आदि ढाबा एवं होटल संचालक शामिल रहे।