गेंहू खरीदी के दौरान फजीवाड़ा वेयर हाउस में मिला भारी मात्रा में खराब अनाज, कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
जबलपुर। जबलपुर में गेंहू खरीदी के दौरान बड़े फर्जीवाड़े की बात सामने आई है जहां किसानों से खरीद कर वेयरहाउस में रखे गए गेंहू में हजारों क्विंटल सड़ा घुना अनामक गेंहू पाया गया है जिसमे कलेक्टर ने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
दरअसल शहपुरा ब्लॉक के राघव वेयर हाउस में किसानों से खरीदी करके रखे हुए गेंहू में बड़ी मात्रा में खराब गेंहू रखे होने की जानकारी लगी, जिस पर तहसीलदार और क्षेत्रीय विधायक ने जांच के दौरान हजारों क्विंटल अनामक सड़ा घुना गेंहू पाया।
इस वेयर हाउस में अब तक 6 करोड़ 19 लाख कीमत का 25 हजार क्विंटल से अधिक की खरीदी की जा चुकी है और 4 करोड़ 56 लाख का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है। वेयर हाउस में रखे हुए गेंहू की खरीदी सूखा भरतपुर सहकारी समिति द्वारा की गई थी जिसमे समिति प्रबंधक समेत 6 लोगों की संलिप्तता पाई गई है।
वहीं इस फर्जीवाड़े मामले में जिम्मेदार दो JSO और एक नोडल अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है साथ ही वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड की शाखा प्रबंधक को निलंबित करने का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजा गया है।
मामले पर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि इस फर्जीवाड़े में अब तक चार अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है साथ ही इस फर्जीवाड़े की बारीकी से जांच की जायेगी और आगे जो भी जिन जिम्मेदार अधिकारियों की सांठगांठ और संलिप्तता पाई जायेगी उन पर कार्यवाई की जाएगी।
राघव वेयरहाउस में किसानों का बकाया भुगतान शासन द्वारा रुकवाने के लिए कलेक्टर ने पत्र भेजा है साथ ही अधिकारयों को जिले के सभी वेयरहाउस में रखे गए गेंहू की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।