असली सोने से बने कपड़े, 15 किलो बढ़ाएंगे वजन, Ramayana में रावण के रोल में ऐसे दिखेंगे यश
रामायण में रणबीर कपूर और सई पल्लवी लीड रोल निभा रहे हैं. वहीं एक्टर यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं. रावण के रोल को लेकर नए अपडेट्स सामने आए हैं.
एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है. फिल्म को नितेश तिवारी बना रहे हैं.फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे और एक्ट्रेस सई पल्लवी सीता के किरदार में दिखेंगी. अब खबरें हैं कि इस फिल्म में केजीएफ एक्टर यश रावण का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं. खबरें हैं कि इस फिल्म में यश को असली सोने के कपड़े पहनाए जाएंगे.
रियल गोल्ड के होंगे आउटफिट
IANS की खबर के मुताबिक, यश रावण के रोल के लिए असली सोने के आउटफिट पहनने वाले हैं. फिल्म के मेकर्स यश को असली सोना पहनाएंगे क्योंकि उनका रोल सोने की लंका के राजा का है. इसीलिए यश के कपड़े और बाकी आइटम असली सोने के होंगे.
इसके अलावा ये भी खबरें हैं कि फिल्म के लिए यश फीजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर भी ध्यान दे रहे हैं. यश फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाएंगे और इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बता दें कि अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
इतना है फिल्म का बजट
बता दें कि रामायण बिग बजट फिल्म है. इस फिल्म को 835 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. इसके दो पार्ट होंगे और एक ही पार्ट पर 835 करोड़ खर्चा किया जाएगा. अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. रामायण के लिए रणबीर कपूर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वो इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक्टर नॉनवेज तक छोड़ दिया है और अपनी लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल लिया है.
यश के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म KGF ने उन्हें जबरदस्त चर्चा दिलाई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही. फिल्म की स्टोरीलाइन और यश की एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया. फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. वहीं दूसरा पार्ट 2022 में आया था. अब एक्टर Toxic में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो प्रोड्यूसर भी हैं.