सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, वित्त मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, लिया आम जनता को राहत देने वाला फैसला
इस्लामाबाद : आज के दौर में महंगाई चरम पर है। पेट्रोल और डीजल समेत दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच अब आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल के दाम 15.39 रुपए प्रति लीटर घटा दिए, वहीं डीजल के रेट में 7.88 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पाकिस्तान में नए पेट्रोल के दाम 273.1 रुपए प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल के नए दाम 274.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने बीतें दिनों नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटने का ट्रेंड देखा जा रहा है। इसके कारण देश में पेट्रोल-डीजल जैसे फ्यूल के रेट में कटौती की गई है। पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के रेट 8.7 डॉलर प्रति बैरल और डीजल का रेट 4.3 डॉलर घट गए थे जिसके असर से पाकिस्तान में फ्यूल रेट घटाए गए।
पाकिस्तान में वसूली जा रही पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी
पाकिस्तान सरकार ने पहले ही पेट्रोल और एचएसडी पर 60 रुपए प्रति लीटर पेट्रोलियम डेवलपमेंट लेवी (पीडीएल) हासिल कर ली है। यहां 31 मार्च को खत्म होने वाले पहले नौ महीनों में 720 अरब रुपए जमा कर लिए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों के तहत पाक सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान पेट्रोलियम लेवी के तौर पर 869 अरब रुपए इकट्ठा करने का बजट लक्ष्य रखा था।