NATIONAL

इस दिन है साल का पहला बड़ा मंगल, हनुमान जी करेंगे दुखों का नाश, जानिए क्या है इसका महत्व

Advertisement
Advertisement
Advertisement

हिंदू धर्म में तीज-त्योहारों का विशेष महत्व है और सभी का अपना अलग ही महत्व होता है। ऐसे ही ठीक ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। यह भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है।

ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से प्रभु श्रीराम खुश होते हैं। साथ ही जीवन के सभी संकटों का नाश होता है। इस साल 2024 में चार बड़े मंगल आएंगे जिसमें पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। अन्य तीन बड़ा मंगल 4 जून, 11 जून और 18 जून को पड़ेंगे।

बड़ा मंगल हनुमान जी को समर्पित है जिन्हें लाल रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में बड़ा मंगल के दिन लाल रंग के वस्त्र खरीदें। इस दिन वस्त्र दान भी करना चाहिए। इससे बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं, साथ ही कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है। वहीं इस दिन दान पूर्ण भी किए जातें हैं, तो वहीं कुछ कार्य करने की भी मनाही होती है। बड़ा मंगल पर हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कुछ खास चीजें जरुर खरीदनी चाहिए।

महत्व
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के मंगलवार के दिन ही भगवान श्रीराम और संकटमोचक हनुमान जी की मुलाकात हुई थी। यही वजह है कि इस महीने में पड़ने वाला मंगलवार सभी मंगलों में श्रेष्ठ होते हैं। इन्हें बड़ा मंगल और कुछ जगहों पर बुढ़वा मंगल कहा जाता है वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा मंगल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना से लेकर व्रत करने पर विशेष लाभ प्राप्त होते हैं।

नहीं करने चाहिए ये काम
बड़ा मंगल के दिन नमक, मांस-मदिरा का सेवन करने की बिल्कुल मनाही होती है। इस दिन इन चीजों का सेवन करने से आपके जीवन में बाधाएं आ सकती हैं। हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना जाता है। ऐसे में इस दिन पूजा करते समय महिलाओं को हनुमान जी को गलती से भी छूना नहीं चाहिए।

महिलाएं ना तो उन्हें तिलक लगाएं और ना ही वस्त्र अर्पित करें आप चाहे तो हनुमान जी के चरणों में दीप प्रज्‍जवलित कर सकती हैं। वहीं बड़ा मंगल के दिन गलती से भी काले रंग कपड़े या काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दिन लोहा, कांच, जमीन या फिर श्रृंगार का सामान न खरीदें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button