जिला प्रशासन के कार्यक्रमों की मीडिया को सूचना नहीं
जनपद पंचायत के के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी कार्यक्रमों की मीडिया को नहीं दी जानकारी
विभागीय अधिकारी बेसुध, कार्यक्रमों से मीडिया को दूर रखने की शाजिश या लापरवाही
सारंगढ़ कहा जाता है प्रशासन और मीडिया हमेशा एक दूसरे के सहयोगी रहे है। प्रशासन के विविध कार्यक्रमों लाभान्वित योजनाओं, बैठके, जनहित के कार्यों को जन जन को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आम जनता तक पहुंचाने के लिए मीडिया का बहुत अहम किरदार होता है। नए जिला बनने के बाद जहां एक ओर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की मीडिया ने जिला निर्माण, विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव व कई जिला स्तरीय कार्यक्रम के कवरेज को लेकर जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग किया है।
नित प्रतिदिन जिला प्रशासन के कार्यक्रमों जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशों और जिले के कई विभागीय अधिकारियों के कार्यक्रम और जानकारियो को मीडिया में बहुत ही अहम रूप से उल्लेखित किया है लेकिन दूसरी ओर जिला प्रशासन से संबंधित जिला स्तर के कुछ विभागीय अधिकारी मीडिया को जिला प्रशासन के कार्यक्रम से दूर रख रहे हैं।
अब इसे साजिश कहे या लापरवाही यह तो बात का विषय है या फिर इन विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार या फिर आम जनता तक उनसे जुड़े समाचारों को वह पहुंचाना नहीं चाहते जो साफ प्रतीत होता है। वहीं जनसंपर्क के द्वारा कार्यक्रम से कुछ घंटे पूर्व सोशल मीडिया में सूचना डालकर विभागीय खानापूर्ति किया जा रहा है, जिसे लेकर मीडिया जगत में कई प्रकार की बातें सामने आ रही है।
खैर मीडिया हर परिस्थिति में हमेशा सजग रही है चाहे जिला प्रशासन का कार्यक्रम हो या बैठक उसे प्रमुखता से प्रकाशित करती है। भले ही उनके विभागीय अधिकारी मीडिया का सम्मान करें या ना करें। नए जिले में इस नई परिपाटी को लेकर अब नए कयास और चर्चाएं जारी है।