हाई कोर्ट में जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, ग्रजुएट कर सकते हैं अप्लाई, जानें और भी जरूरी डिटेल
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर बिल्कुल आपके लिए है। आपको सरकारी नौकरी करने का एक सुनहरा अवसर मिला है। बता दें कि ओडिशा हाईकोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 18 जून 2024 है। आवेदन फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट www.orissahighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 35 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ओडिशा हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती की डिटेल्स जरूर देख लें।
कौन कर सकता है अप्लाई?
ओडिशा जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रजुएट होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की पूरी डिटेल्स जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें, नोटिस का लिंक आगे दिया गया है। ओडिशा हाईकोर्ट की इस भर्ती में ग्रुप सी जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 35 पदों को भरा जाएगा। इनमें 12 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन योग्यता
छात्र जो कि शॉर्ट हैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखता हो टाइप कर सकता है। वहीं टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखने के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की भी नॉलेज रखता हो। आयु सीमा की बात करें तो हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 14 मई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।
आयु सीमा
हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 14 मई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।