
रायगढ़ । सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रशासनिक कामकाज को सुगम और केंद्रीकृत बनाने के लिए सरकार ने 19 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दी है। इस भवन में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित 35 विभागों के दफ्तर होंगे।
सरकार ने नए जिलों में प्रशासनिक कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए स्थायी कार्यालयों के निर्माण को प्राथमिकता दी है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में कलेक्टोरेट और एसपी कार्यालय के साथ अन्य विभागों के लिए एक ही स्थान पर कार्यालय बनाए जाएंगे। सरसीवां रोड पर गढ़ चौक के पास सिविल कोर्ट के समीप लगभग एक लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में इस तीन मंजिला भवन का निर्माण होगा।
सभी विभाग एक छत के नीचे
प्रस्तावित भवन जी+3 स्वरूप में निर्मित होगा, जो भव्यता और आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। इसमें सभी प्रमुख विभागों के कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे, जिससे आमजन को बेहतर सुविधा और प्रशासनिक कार्यों में सुगमता मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसे अशोक केजरीवाल ने 14 प्रतिशत बिलो दर पर हासिल किया है। इस परियोजना के लिए 18.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, लेकिन आचार संहिता के कारण अनुबंध और कार्यादेश प्रक्रिया लंबित है।
भवन निर्माण में देरी के कारण
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गठन के साथ ही इस भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। भूमि का चयन भी कर लिया गया था, लेकिन प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति में देरी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। इस बीच पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के चलते आचार संहिता प्रभावी हो गई, जिससे कार्य में और विलंब हुआ।
अब प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। इस भवन के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और जनता को सभी सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।