प्रखर आवाज@न्यूज़
✍️गोल्डी नायक…..
डीएफओ पुष्पलता टंडन कृष्णु चंद्राकर रेंजरो के साथ डटा रहा वन अमला
हाथी देखने रास्तों में लगा लोगो का हुजूम, भीड़ हटाने प्रशासन ने की कड़ी मशक्कत
दो दंतैल हाथी जिनमे एक बबलू 24 हाथियों के दल के साथ, दूसरा दंतैल “ई एम टू” दल से है अलग थलग
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ गोमर्डा अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र में लंबे समय से 26 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिन्हें सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में एक वर्ष से ज्यादा समय हो गया है सूत्रों की माने तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ गोमर्डा अभ्यारण वन परिक्षेत्र को इन्होंने अपना निवास बना लिया है। आज ग्राम फर्सवानी में उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब यह हाथियों का दल बीती रात बटाउपाली बीट से होते हुए माधोपाली पहुंचा और सुबह 4:00 बजे इनका दल ग्राम फर्सवानी पहुंचा, सुबह-सुबह वन विभाग को हाथियों के दल की जानकारी दी गई।
जहा जिला वन मंडल अधिकारी पुष्पलता टंडन डीएफओ, कृष्णू चंद्राकर एसडीओ सेंचुरी, अमिता गुप्ता एसडीओ रेगुलर, सुरेंद्र अजय रेंजर सारंगढ़ सेंचुरी, सेवक बैग रेंजर रेगुलर के साथ 50 से भी अधिक वन अमला उक्त स्थल पहुंचा। घंटो मशक्कत के बाद सड़कों पर एकत्रित ग्रामीणों की भीड़ को किसी तरह हाथियों से बहुत दूर हटाया गया, सड़कों को खाली करवाया गया।
चारों ओर से घिरा लोगों के हुजूम को देखकर हाथियों का दल कई घंटे तक गांव में रुका रहा फिर शाम होते ग्राम माधोपाली स्टाफ डैम पहुंच गया, हाथियों को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ डटी रही, देर शाम तक हाथियों का दल माधोपाली में रुक शाम 7:00 बजे तेज आंधी तूफान चलने के बाद बरसात में हाथियों का दल पुनः अपने वापसी रास्ते बटाऊपाली की ओर निकल गया।
सूत्रों की माने तो यह 25 हाथियों का दल था जिसमें लगभग 16 हाथी उपस्थित थे दो दिन तेल हाथी जिसमें एक दंतैल हाथी बबलू इन 16 हाथियों के साथ था और एक दंतैल हाथी ई एम टू दल से अलग थलग है। हाथियों के उक्त दल ने किसी भी प्रकार की जान माल को हानि नहीं पहुंचाई वन मंडल जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम निरंतर हाथियों की दल की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है।