CHHATTISGARH
26 हाथियों के दल ने बरमकेला कलगाटार के किसान के धान खेत को पहुंचाया क्षति,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
गोमर्दा अभ्यारण बरमकेला में 26 हाथीयो का दल कर रहा विचरण, वन विभाग है अलर्ट
बरमकेला न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गोमार्डा अभ्यारण अंतर्गत आने वाले कलगाटार बीट छीचपानी चांटीपाली सर्कल में 26 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जहा करीब 3 बजे रात को कलगाटार के किसान बैसाखू पिता बोधराम बरिहा के खेत में जमकर उत्पात मचाया है। मौके पर वन विभाग टीम पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहा है और साथ ही साथ लोगों को सचेत रहने अपील भी वन विभाग के द्वारा निरंतर किया जा रहा है।