CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला नगर पंचायत में किया गया वृहद आयुष्मान कार्ड शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 अक्टूबर 2024/बरमकेला नगर पंचायत के वार्डों में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला के निर्देश व अवधेश पाणिग्राही खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में वृहद आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें मितानिन दीदियों के सहयोग से घर घर भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड से लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक स्वास्थ्य जांच और इलाज किया जाता है, जो उन्हें सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा देता है। शिविर का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ना था ताकि वे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

शिविर के दौरान 150 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। इन कार्डों के माध्यम से लाभार्थियों को गंभीर बीमारियों और आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों में वित्तीय सुरक्षा मिलेगी। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचओ,आर एचओ, मितानिन दीदियों ने बड़ी मेहनत से कार्य किया और आने वाले सभी नागरिकों को प्रक्रिया समझाकर उनकी मदद की। हितग्राहियों का उत्साहपूर्ण सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button