स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगरीपाली में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
बरमकेला/डोंगरीपाली । बरमकेला के वनांचल क्षेत्र में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय डोंगरीपाली में कारगिल विजय दिवस पर विद्यार्थियों के बीच देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया गया । राज्य शासन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद नंद कुमार विश्वविद्यालय रायगढ़ से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज 26 जुलाई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यमिक विद्यालय डोंगरीपाली में अखंड भारत के परिकल्पना को साकार करने तथा भारतीय अस्मिता की रक्षा तथा नापाक इरादों को ध्वस्त करने के लिए ढाई दशक पूर्व लगभग 60 दिनों तक जारी जंग में कारगिल फतह करने वाले हमारे स्थल, वायु और जल सेना के शौर्य पराक्रम और बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाकर विद्यार्थियों में देश प्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना जगाया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अग्रसेन चौधरी, व्याख्याता अमृतलाल बरिहा, पुलिस थाना डोंगरीपाली के आरक्षक रामदयाल लकड़ा एवं सरोज सिदार ने अपने उद्बोधन में प्रत्येक भारतीय को देश के प्रति समर्पण का भाव जगाने का संदेश दिया । वहीं कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि तथा द रियल हीरो आफ कारगिल का प्रदर्शन करते हुए देश के लिए अपने जान की बाजी लगाने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । कार्यक्रम में विद्यार्थियों की ओर से सूरज दीप, श्रुति अग्रवाल, रीमा, ऋतिमा, भारती साहू, आकांक्षा चौहान और मीमांसा बरिहा ने अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती हेमलता मालाकार ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को देश के लिए पंच प्रण दिलाया।
कारगिल विजय दिवस का अवसर पर कार्यक्रम में संस्था की व्याख्याता सोनसाय भगत, जसवंत सिंह, मुकेश कुमार नायक, डोलामणी मालाकार, राजीव पटेल, अनीता लकड़ा, लखन पटेल, साधना सिंह शशिप्रभा पटेल एवं भुवनेश्वर पटेल उपस्थित रहे।