CHHATTISGARH
थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम बरदुला महिला समूह द्वारा गांव में अवैध जुआ ,सटटा ,शराब जैसे बुराईयों के बारे में जन जागरूक अभियान चलाया गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 31.05.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस
एवं ग्राम बरदुला की महिला समूह की सदस्यों द्वारा ग्राम बरदुला में अवैध जुआ ,सटटा ,शराब जैसे बुराईयों तथा ट्रेक्टर ट्राली में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका के बारे में पैदल मार्च कर जन जागरूक अभियान चलाया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , प्रआर मनीजर सिदार मप्रआर अंजना मिंज आरक्षक रामकुमार पटेल ,सुरेश बर्मन ,अविनाश टंडन,मनीराम केंवर थाना कोसीर का विशेष योगदान रहा ।