राजधानी में सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
✍️गोल्डी नायक…
सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। यहां सेंट्रल जेल के बाहर युवक की हत्या कर दी गई। आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
साथी को छोड़ने आया था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेंद्र कुशवाहा शुक्रवार दोपहर को पैरोल पर बाहर आए साथी को छोड़ने भोपाल सेंट्रल जेल पहुंचा था। यहां टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील नगर के रहने वाले चार आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।