CHHATTISGARHSARANGARH

थाना डोंगरीपाली में अवैध गांजा परिवहन पर कार्यवाही

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ । वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है

जो आज दिनांक 09.08.2024 के सुबह ग्राम बिरनीपाली बेरियर पास मुखबीर की कि सुचना पर कि एक एक काला रंग का बाजाज प्लसर मोटर साईकल कमांक एमपी 34 जेड ए 5388 में सवार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। सुचना पर घेराबंदी कर आरोपी सूरज अहिरवाल पिता लचछु अहिरवाल उम्र 32 वर्ष साकिन रायपुर थाना देहात दमोह जिला दमोह म०प्र० से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 100000/- (एक लाख रू.) का बरामद कर जप्त किया गया।

तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक काला रंग का बाजाज प्लसर मोटर साईकल कमांक एमपी 34 जेड ए 5388 को जप्त किया गया। NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।

आरोपी द्वारा सोनपुर ओडिसा से दमोह (मध्य प्रदेश) अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ व आबकारी विभाग बरमकेला व Bis गार्ड का विषेश योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button