CHHATTISGARH

रायगढ़ विवि क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी के रूप में खेल जगत के एक युग का हुआ अंत

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब हमारे बीच नहीं रहे जिले के खेल गुरु तापस चटर्जी

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई ।
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया ।।

रायगढ़ जिले वरन पूरे प्रदेश में खेल गुरु के नाम से प्रख्यात शहिद नंद कुमार विश्व विद्यालय जिला रायगढ़ के क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी का बीमारी के चलते देर रात्रि रायपुर एमएमआई अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई।

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छ.ग. में पदस्थ क्रीड़ा अधिकारी श्री तापस चटर्जी आ. नरेन्द्र नाथ चटर्जी जो की क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सर जी के छोटे भाई निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ का एम एम आई हॉस्पिटल रायपुर में इलाज के दौरान दुखद निधन दिनांक 26/08/2024 को रात्रि 12:30 बजे हो गया। वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार रोता बिलखता छोड़कर प्रकृति में चीर विलीन हो गये। उनका पार्थिव शरीर 27/08/24 को सुबह रायपुर से रायगढ़ सड़क मार्ग से होते हुए उनके निवास स्थान सत्तीगुड़ी चौक पर लाया जाएगा, उसके पश्चात उनकी अंत्येष्टि मुक्ति धाम कयाघाट रायगढ़ में की जायेगी।

गौरतलब हो की तापस चटर्जी के आकस्मिक निधन से खेल जगत के एक युग का अंत हो गया, फुटबॉल हॉकी और अन्य खेलों में महारत हासिल तापस चटर्जी खेल, खेल मैदान और खिलाड़ियों के लिए एक अनुभवी प्रशिक्षक तो थे ही लेकिन क्रीडा के क्षेत्र में और खेल आयोजनों को लेकर हमेशा से उनकी एक महिती भूमिका रही और उन्होंने अंत तक इस भूमिका को अपने अहम जवाबदारी समझ कर निभाया।

16 दिसंबर को जन्मे तापस चटर्जी बचपन से ही खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनती रहे। कम समय में ही महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ होते हुए लंबे समय से रायगढ़ जिले के डिग्री कॉलेज में अपनी सेवाएं देते रहे।

जिले में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास करते रहे। जिले और प्रदेश स्तर में खेल के क्षेत्र में अपनी अहम भागीदारी दी। उनके जानने वाले उनके मित्र सहयोगी प्रोफेसर स्टाफ और परिवारजन उनकी हसमुख स्नेहिल व्यवहार और दूसरों की मदद करने की भावना से हमेशा उनका कायल रहे। एक मृदुभासी व्यवहार के धनी  व्यक्तित्व को हर किसी ने सराहा पसंद किया। आज  उनके आकस्मिक निधन से हर किसी को स्तब्ध कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button