अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में ऐसे होंगे ड्रेस कोड, एक में तो ‘चादर’ वाले कपड़े पहनने पड़ेंगे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग फंक्शन का सेलिब्रेशन चल रहा है, इस फंक्शन में ड्रेस कोड बेहद खास रखे गए हैं, जो सभी मेहमानों को पहनकर आना होगा.
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से शादी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि दोनों की शादी का जश्न मार्च से ही शुरू हो गया है. इस कपल की पहली प्री वेडिंग पार्टी गुजरात के वडोदरा में हुई थी. जो काफी चर्चाओं में रहने के बाद अब ये कपल फिर अपना प्री वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है. जो 29 मार्च से 1 जून तक चलने वाला है.
ये पार्टी खास और अलग इसलिए भी है कि ये इटली से शुरू होकर स्विजरलैंड में खत्म होगी, क्रूज पर होने वाली ये पार्टी बेहद खास होने वाली है. जिसके हर फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखे गए है. इन ड्रेस कोड में एक ऐसा भी है चादर वाले कपड़े पहनने भी पड़ेंगे. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. तो चलिए हम अनंत और राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन के खास ड्रेस कोड्स के बारे में जानते हैं.
क्रूज पार्टी की 3 रातों के लिए खास थीम
अनंत-राधिका के दूसरे प्री वेडिंग फंक्श में पहले दिन का थीम एन इवनिंग इन एवरलैंड (An Evening In Everland) रखा गया है. इस दौरान सभी मेहमानों का ड्रेस कोड ‘एलिगेंट कॉकटेल’ होगा. जिसमें महिलाएं नी-लेंथ और टी लेंथ ड्रेस, स्कर्ट्स और ब्लाउज का फैशन कैरी कर सकती हैं.
वहीं दूसरे दिन का थीम ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड (A Walk on the Wildside) रखा गया है, जिसका ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ जैसा होगा. ये जामनगर में मुकेश अंबानी के पशु बचाव केंद्र के बाहर आयोजित किया जाएगा. इस फंक्शन के लिए सभी गेस्ट को आरामदायक जूते और कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
इस कपल के प्री वेडिंग में तीसरे दिन का थीम “मेला रूज’ है. इस दिन का ड्रेस कोड “डेजलिंग देसी रोमांस” है. इस दौरान सभी मेहमानों को दक्षिण एशिया की पारंपरिक ग्लैमरस ड्रेस पहनने का सुझाव दिया गया है.
इसके अलावा तीसरे और आखिरी दिन में ही दो कार्यक्रम होंगे. पहला- ‘टस्कर ट्रेल्स’, जिसमें मेहमानों को ड्रेसिंग के लिए ‘कैजुअल चिक्स’ ड्रेस कोड दिया गया है. इसके अलावा दूसरे कार्यक्रम में ड्रेस कोड रखा गया है ‘हस्ताक्षर’, इस दौरान मेहमानों को खूबसूरत भारतीय परिधान पहनने होंगे. इसके अलावा टोगा पार्टी में पूरे आरामदायक कपड़े पहनने होते हैं जो चादर की तरह लगते हैं.
इवेंट में होगा ये खास
आपको सभी मेहमानों को तीन या इससे कम सूटकेस लाने की सलाह दी गई है. इवेंट में सभी मेहमानों को कपड़ों की एक्सप्रेस स्टीमिंग सहित कई प्रकार की लॉन्ड्री सेवाएं भी दी जाएंगी. हेयर स्टाइलिस्ट, साड़ी ड्रेपर और मेकअप सेवाएं भी उपलब्ध होंगी. इसके अलावा गाइड में निष्कर्ष दिया गया है कि, मेहमानों को जो भी आरामदायक लगे, वो पहनने के लिए स्वतंत्र हैं ताकि वे हर पल का पूरा आनंद ले सकें.