दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना में वार्षिक खेल उत्सव संपन्न, स्कूली बच्चों ने ली बढ़ चढ़कर हिस्सा

भटगांव। दिशा पब्लिक स्कूल रोहिना में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन रखा गया था।
जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल उत्सव में अतिथि के रूप में सरिता शिव भारती जिला पंचायत सदस्य, भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव, धर्मेंद्र साहू अध्यक्ष पत्रकार संघ भटगांव, सहदेव सिंह सिदार जिला उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार सारंगढ़ बिलाईगढ़, रूप नारायण ठाकुर जिला सचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ , गनपत बंजारे पत्रकार , दरस टंडन पत्रकार, श्री कर्ष सीएससी, डाक्टर उमाशंकर साहू, हेमनारायण साहू शिक्षक उपस्थित रहे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन मानिकपुरी ने की ।
इस मौके पर अतिथियों ने बारी बारी से स्कूली बच्चों को मोटिवेट किए और खेल की महत्व पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम के अंत में खेल में भाग लिए बच्चों का मोमेंटो भेट कर सम्मान किया गया।
खेल उत्सव को सफल बनाने में स्कूल के प्रबंधक दुर्गेश साहू, शिक्षक शिक्षिकाओं में देवनारायण डहरिया, मनीराम टंडन, उमा किरण बर्मन , युगल मति साहू, कर्मन लाल निराला , सुनीति साहू, ऋतु भारद्वाज , एस्टर महिपाल , विजय दास , जमुना भारद्वाज, रंजिता टंडन, पूजा राय, संजय दास महंत, पूर्णिमा आदित्य , डिंपल आदित्य , वंदना साहू आदि का विशेष योगदान रहा।