CHHATTISGARH

एपीएस में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का हुआ समापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में दिनाँक-05/12/2024 से 07/12/2024 तक चले तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आज समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी श्री राजेश अग्रवाल(संरक्षक),श्री संजय भूषण पाण्डेय(सीईओ),श्री अजेश पुरुषोत्तम अग्रवाल(संचालक),श्रीमती मधु देवी अग्रवाल एवं श्री जे. मिश्रा जी(प्राचार्य) के द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।ज्ञात हो कि विद्यालय के सभी बच्चों को गुलमोहर, हरसिंगार,अमलतास एवं रजनीगंधा नामक चार हाउसों में बाँटा गया है।

सभी हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी स्तर के बच्चों के लिए चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, कुर्सी दौड़, मैथ्स दौड़ आदि विविध खेलों का आयोजन हुआ।वहीं बड़े बच्चों के लिए दौड़, ऊँची कूद,लंबी कूद, रिले रेस,पंजा लड़ाना,गोला फेंक, भाला फेंक, तावा फेंक, स्किपिंग, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रस्साकसी, बैडमिंटन आदि विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ।

सभी विजेता बच्चों को चैलेंज सील्ड,मेडल व प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।अपने अथक परिश्रम का आज सुखद परिणाम पाकर बच्चे बहुत उत्साहित व उमंगित नजर आ रहे थे।अंत में विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल मेम (श्रीमती सोनाली पात्रा) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button