
पूजा अर्चना के साथ किया गया सम्मान
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । नगर पंचायत बिलाईगढ़ में अनूप टीकाराम जायसवाल के उपाध्यक्ष बनने के बाद एक पूजा अर्चना कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 24 मार्च 2025 को आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में पंडित बद्री प्रसाद दुबे महाराज जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और उपाध्यक्ष ने रूम में प्रवेश किया।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें राम नारायण देवांगन जिला मंत्री, त्रिलोक देवांगन जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राधा राकेश मंडल अध्यक्ष, गणेशी राकेश, उमाशंकर देवांगन पार्षद, लवी लव सोनी पार्षद, रथबाई देवांगन महिला मोर्चा अध्यक्ष, सावित्री देवांगन, अमृतलाल साहू, और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार चौधरी शामिल थे। यह कार्यक्रम नगर पंचायत बिलाईगढ़ के कार्यालय में आयोजित किया गया था और इसमें कई अन्य कार्यालयीन कर्मचारी भी उपस्थित थे।