
सीबीआई जांच में कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी हो सकते हैं शामिल
छत्तीसगढ़ के चर्चित सीजीपीएससी घोटाले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। देवेंद्र जोशी, जो रेलकर्मी स्वप्निल दुबे का सहयोगी था, को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की जांच में अब तक कई अहम खुलासे हो चुके हैं और इस मामले में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।
सीबीआई की कार्रवाई: 7 आरोपियों की गिरफ्तारी
सीबीआई ने इस घोटाले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी टामन सिंह सोनवानी सहित उनके रिश्तेदार और सहयोगी भी शामिल हैं। सीबीआई ने इन आरोपियों से पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियों का संकेत दिया है। साथ ही, सीबीआई ने कुछ आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने की मांग की है, ताकि उनसे और जानकारी प्राप्त की जा सके।
क्या है CGPSC घोटाला?
यह घोटाला 2019 से 2022 तक की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्तियों से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि तत्कालीन सीजीपीएससी चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों, कांग्रेसी नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों को घोटाले के जरिए नौकरी दिलवायी। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया है। इस घोटाले में बेरोजगारों से लाखों रुपए की वसूली की गई है।