देशराग प्रतियोगिता में अनुषा व अपेक्षा ने प्रस्तुति दी
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सद्भव के अंर्तगत नृत्यधाम कला समिति द्वारा आयोजित देशराग संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था
जिसमे रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जबलपुर, संबलपुर, भुनेश्वर, व सरंगढ़ से परिभागियो ने भाग लिया अलग अलग आयु के कुल मिलाकर 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था इन्ही परिभागियो में से सरंगढ़ माँ वैष्णवी संगीत महाविद्यालय सरंगढ़ से कत्थक में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें इन प्रतिभागियों की कत्थक नृत्य का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश की इनके नृत्य मे तबले पर गुरु पंडित सुनील वैष्णव,बोल गायन पर बसंती वैष्णव और गुरु प्रीति वैष्णव वही हार्मोनियम संगतकार में लालाराम शामिल थे इसी महाविद्यालय से दुवेट कत्थक में अनुषा केशरवानी व अपेक्षा केशरवानी ने भाग लिया था और तीसरा पोजिशन इनका रहा इनका कत्थक नृत्य की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी इनका कथक नृत्य ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया इनकी प्रस्तुति को इनके गुरुजनों ने भी सराहा इनके गुरु रुद्र वैष्णव , प्रीति वैष्णव व सुनिल वैष्णव जी ने कहा भविष्य बहुत ही उज्वल रहेगा बोला गया इनकी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देखने के लिए दोनों प्रतिभागियों की माताएं राखी केशरवानी व स्मिता केशरवानी भी पहुची हुई थी इन्होंने सभी गुरुजनों का धन्यवाद कहा।