व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी झंडा फहराने की अपील – नंदकीशोर केजडीवाल
सारंगढ़। देश की आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस पर्व को 15 अगस्त 24 तक मनाया जाएगा । इसकी शुरुआत 9 अगस्त 24 से हो चुकी है। इस अभियान के तहत चेम्बर ऑफ़ कामर्स के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर केजड़ीवाल ने चेम्बर के सभी सदस्यों, व्यापारी बंधुओं एवं अन्य सभी से अपील की है कि – प्रत्येक नागरिक अपने दुकान, प्रतिष्ठान, संस्थान घर पर पूरे आन बान और शान से तिरंगा जरूर फहरायें । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर जी ने बताया कि – आजादी के अमृत महोत्सव अभियान 22 जुलाई 22 को शुरू किया गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील किए थें । तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है। इस बार भी प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के मंशानुरूप अपनी राष्ट्र भक्ति का परिचय देते हुए, राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत गौरान्वित होने का अवसर है , जिसे हर भारतीय को निभाना चाहिए ।