सारबिला कैरियर अकादमी में अध्यापन के लिए 30 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
अंशकालीन अध्यापक हेतु सेजेस सारंगढ़ में 31 जुलाई को होगा साक्षात्कार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2024/जिला प्रशासन सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा सारबिला कैरियर अकादमी निःशुल्क कोचिंग विगत वर्ष से संचालित है, जिसमें सीजी पीएससी, बैंकिंग, एसएससी, व्यापमं सहित नीट, जेईई, एआईईईई, पीईटी सहित समस्त प्रतियोगी परीक्षा के अध्यापन व्यवस्था हेतु अंशकालीन अध्यापकों के चयन हेतु अनुभवी इच्छुक व्यक्तियों से 30 जुलाई 2024 को शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी खेलभांठा सारंगढ़ में आवेदन आमंत्रित है।
आवेदक साक्षात्कार हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल (सेजेस) सारंगढ़ में 31 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपने समस्त प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित हों। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।