अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया78 वा स्वतंत्रता दिवस
सारँगढ़ : स्थानीय अशोका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े(विधायक, सारंगढ़),विशिष्ट अतिथि मान. श्री चन्द्रदेव रॉय(पूर्व संसदीय सचिव, छ. ग. शासन),मान. श्री विजय तिवारी (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन सारंगढ़),मान. श्री नंदकिशोर अग्रवाल(समाजसेवी, सारंगढ़), द्वारा भारत माता के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ संस्कृत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
आजादी के महोत्सव को अमिट बनाते हुए मुख्य अतिथि महोदया के हाथों ध्वजारोहण किया गया।तत्पश्चात राष्ट्रगान के धुन के साथ पूरा विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो रहा था।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया।मुख्य अतिथि महोदया जी ने अपने उदबोधन में स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सदैव अनुशासित रहने की बात कही।विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।देशभक्ति गीत, कविता, भाषण, नृत्य की प्रस्तुति से पूरा विद्यालय प्रांगण आजादी के उत्सव में डूबा हुआ था।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर (सीईओ )
श्री संजय भूषण पाण्डेय,प्राचार्य श्री जे.मिश्रा राजेश अग्रवाल अधिवक्ता दीपक तिवारी, देवेंद्र नाथ नंदे एवं श्रीमती सोनाली पात्रा मेम भी उपस्थित रहे।सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।अंत में संस्था के उप प्राचार्या श्रीमती सोनाली पात्रा मेम ने अतिथि गणों छात्र छात्राओं शिक्षकगणों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।