
छात्रों प्रतिभागियों और खिलाड़ि रहे नशा से मुक्त – विनय तिवारी
सारंगढ़ न्यूज़ : सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण के बाद उपसंचालक विनय तिवारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा प्रतिभागियों छात्रों और खिलाड़ियों को नशा से मुक्त रहने का आह्वान करते हुए समाज में नशा करने वालों को जागरुक करते हुए नशा से दूर रखने की अपील की साथ ही सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई। उक्त अवसर पर जिला खेल अधिकारी कौशल ठेठवार, गोल्डी नायक, डी आरबी तिवारी, लोकेंद्र पटेल, नरेंद्र जांगड़े, रमीज रजा आदि जन शामिल रहे।