बरमकेला और बिलाईगढ़ में दिया गया आयुष्मान पंजीयन प्रशिक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़, केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनों मे से एक आयुष्मान भारत योजना है। यह योजना गरीब तबके के लोगो के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं, जिसमें मुफ्त इलाज का लाभ दिया जा रहा है।
केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा इसका लाभ निचले से निचले स्तर तक लाभ दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। इस योजना से कोई वंचित ना हो इसके लिए भी ब्लाक स्तर पर मॉनिटरिंग कर निरंतर काम कर रही है।
योजनाओं को जनता तक सुचारु रुप से पहुंचाया जा सके उसके लिए भी लगातार विभागीय प्रशिक्षण जारी है। इसी कड़ी में एसडीएम सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर और एसडीएम बिलाईगढ़ वर्षा बंसल के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के मार्गदर्शन में तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला और बिलाईगढ़ के सहयोग से समस्त शैक्षणिक समन्वयक (शिक्षा विभाग) एवं समस्त रोजगार सहायक , आवास मित्र ,बिहान समूह की महिलाएं को आयुष्मान पंजीयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।
यह प्रशिक्षण बरमकेला और बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दिया गया, जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों एवम ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान पंजीयन अभियान चलाने को लेकर बताया गया। इस प्रशिक्षण मे आयुष्मान पंजीयन करने की विधि और आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाये, तमाम एरर को लेकर आयुष्मान जिला सलाहकार रोशन सचदेव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।