सारंगढ़-बिलाईगढ़ में डबल केज व्हील वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध
सड़कों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर का सख्त आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में डबल केज व्हील युक्त भारी वाहनों के कारण सड़कों को हो रहे नुकसान और दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने इनके संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
सड़कों की स्थिति बिगड़ने पर कलेक्टर ने लिया फैसला
कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि डबल केज व्हील वाले वाहनों के चलने से सड़कों को अत्यधिक क्षति पहुंच रही है, जिससे शासन को वित्तीय हानि होती है और आमजन को भी असुविधा झेलनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले की सड़कों पर इन वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
इस आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
जिलेभर में सख्ती से लागू होगा आदेश
कलेक्टर ने एसपी, जिला पंचायत सीईओ, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता, जिला परिवहन अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।