CHHATTISGARH

पेड़ पर चढ़ा भालू, मौके पर जुटी लोगों की भीड़

Advertisement
Advertisement
Advertisement

पेड़ पर चढ़ा भालू, उतारने की कोशिश नाकाम

सरगुजा के उदयपुर इलाके में एक भालू पेड़ पर चढ़ गया। भालू को पेड़ पर चढ़ा देख सूचना वनविभाग के कर्मियों को दी गई। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को उतारने की कोशिश की।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के कारण तीन बार उतारने की कोशिश नाकाम हो जानकारी के मुताबिक, उदयपुर के सोनतराई में स्थित राजकुमार धीरज सिंह कॉलेज के पास रविवार सुबह डूमरडीह की ओर से दो भालू भागते हुए पहुंचे।

कालेज के सामने लोगों को आते देख एक भालू पंचायत भवन के पास महुए के पेड़ पर चढ़ गया। भालू करीब 30 फुट उपर चढ़कर बैठ गया। भालू के पेड़ पर चढ़ने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

वनकर्मी मौके पर कर रहे हैं निगरानी

वकर्मी मौके पर कर रहे हैं निगरानी

रेस्क्यू की कोशिश नाकाम सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और भालू को उतारने की कोशिश की। तीन बार भालू उतरने के लिए नीचे तक आया, लेकिन लोगों की भीड़ को देखकर वापस उपर चढ़ गया। मौके पर लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं, इसके कारण भालू द्वारा किसी पर हमला भी किए जाने की आशंका को देखते हुए वनविभाग ने रेस्क्यू अभियान रोक दिया।

उपर सो रहा है भालू, वनकर्मी कर रहे निगरानी पेड़ पर चढ़ा भालू कुछ देर तक परेशान रहने के बाद करीब 30 फुट उपर चढ़कर सो गया। पेड़ पर चढ़ा भालू व्यस्क है। आसपास आबादी वाला इलाका है, इसलिए वनकर्मी भालू की निगरानी कर रहे हैं। लोगों को पास जाने से रोका जा रहा है। वनकर्मियों ने कहा कि भीड़ कम होने पर भालू स्वयं उतरकर जंगल की ओर चला जाएगा।

उदयपुर से लगा हुआ हसदेव का जंगल है, जहां भालू बड़ी संख्या में रहते हैं। कई बार भालू गांव की ओर भी पहुंच जाते हैं। भालुओं के हमले की कई घटनाएं भी क्षेत्र में हो चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button