चौकी बेलादुला पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
सरसींवा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार चौकी बेलादुला थाना सरसींवा पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धोबनी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना था।
सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में चौकी प्रभारी संजय नायक ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं अत्यधिक रफ्तार, लापरवाही, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने, शराब के सेवन और ट्रिपल राइडिंग के कारण होती हैं। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की गई।
मोबाइल का उपयोग न करने की अपील
चौकी प्रभारी ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे स्वयं भी ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने परिवार व परिचितों को भी जागरूक करें। खासतौर पर ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने की सलाह दी गई, क्योंकि यह सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण बनता है।
कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी
इस अभियान में चौकी प्रभारी संजय नायक, प्रधान आरक्षक नरेंद्र साहू (प्र. आर. 15) और अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे। सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की शपथ दिलाई गई।
— चौकी बेलादुला, थाना सरसींवा पुलिस