CHHATTISGARHSARANGARH

पीएम आवास (ग्रामीण) निर्माण में रुचि नहीं लेने वाले हितग्राही 1 सप्ताह में कार्य शुरू कराएं : परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

हितग्राहियों को एक सप्ताह में आवास कार्य चालूकर पंचायत के जनपद एवं जिला कार्यालय को सूचना देना अनिवार्य

एक सप्ताह में आवास चालू नहीं होने या चालू कराने की सूचना नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2024/ प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना अंतर्गत वर्ष 2016 से 2023 तक 47 हजार 796 आवास स्वीकृत किया गया है, जिसमें 44 हजार 725 आवास पूर्ण किया जा चुका है। 3071 आवास का निर्माण कार्य जारी है। ऐसे प्रगतिरत आवासों के हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण करने में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनके घर-घर जाकर संपर्क कर आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अधिकारी परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान एवं उनके टीम द्वारा जनपद पंचायत सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरदिया, छोटे कोसीर, तामनडीह, अमझर के सभी अपूर्ण आवासों में हितग्राहियों के घर घर जाकर हितग्राहियों से संपर्क कर आवास पूर्ण करने प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत द्वारा नहीं बन सकने लायक आवासों की प्रस्तावित सूची से हितग्राहियों से संपर्क कर आवास पूर्ण नहीं करने के कारण को जानना चाहा गया, जिसके तहत हितग्राहियों से संपर्क कर ऐसे हितग्राहियों को आवास निरस्त कर प्रस्ताव ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत को प्राप्त हुआ है, उन हितग्राहियों को सूचना दी जाती है कि वे हितग्राही अपने आवास को एक सप्ताह के भीतर चालूकर जनपद एवं जिला परियोजना निदेशक पंचायत कार्यालय को अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि एक सप्ताह में आवास चालू नहीं होने या चालू कराने की सूचना नहीं देने पर उन आवासों को निरस्त कर दिया जाएगा और पीएम आवास ग्रामीण पोर्टल से भी ऐसे व्यक्ति की जानकारी डिलीट कर दी जाएगी। इससे उनके परिवार को आवास का लाभ नहीं मिल पाएगा। उनके आवास के लिए जारी किश्त की राशि वसूली किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ग्राहक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button