शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के लिए बीईओ श्री चौहान ने ली प्राचार्यो की बैठक
सारंगढ़ बिलाईगढ़, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर सहित कलेक्टर श्री धर्मेश साहू और जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन भगत के मंशा अनुरूप शाला प्रवेश उत्सव 18 जून से लेकर के 30 जून 2024 तक मनाया जायेगा। इसी के संबंध में नरेश कुमार चौहान बीईओ ने बरमकेला ब्लॉक के सभी प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य के साथ बैठक किया। बैठक में प्रमुख विषय “शाला प्रवेशोत्सव” था।
बीईओ श्री चौहान ने कहा कि सभी प्राचार्य 18 जून के पूर्व बच्चों को पाठ्यपुस्तकों-गणवेश का वितरण, शत्-प्रतिशत् सुनिश्चित करें। साथ ही भवनों का रंग रोगन एवं मरम्मत करा लिया जाये। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाये जाने हेतु हर संभव कार्यवाही किया जाए। जर्जर भवन की जानकारी जिला अधिकारियो को भेजने हेतु प्रस्तुत करें। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,
गणवेश व सायकल,शाला प्रवेश उत्सव के दिन के लिए आवश्यक सामग्री और तैयारी समस्त विद्यालयों में किया जाए। निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई), बैठक, अशासकीय शालाओं का निरीक्षण, कर्मचारी एण्ट्री डाटाबेस, गोपनीय प्रतिवेदन, समर कैम्प, मैगा पीटीएम, न्यायालयीन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, जादुई पिटारा – बालवाड़ी आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गए, ताकि 18 जून से शिक्षा सत्र बहुत ही सफलतापूर्वक चल सके।