सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मटका बाजार पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य सटोरिया पर मामला दर्ज

सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने लंबे समय बाद मटका बाजार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर सट्टा-पट्टी के मुख्य संचालक राहुल बंजारे के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में जुआ और सट्टा के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सट्टा बाजार पर छापेमारी की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने सारंगढ़ के मुड़ा तालाब पार मंच के पास दबिश दी, जहां दो आरोपी मोबाइल के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिखते पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमन निषाद (21 वर्ष) निवासी फुलझरियापारा, सारंगढ़ और राजेन्द्र निषाद (39 वर्ष) निवासी रेंजरपारा, सारंगढ़ के रूप में हुई है।
बरामद सामग्री:
– आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल फोन, सट्टा-पट्टी लिखी हुई 09 पेज, 02 पेपर पैड, पेन और नगद 8,240 रुपये जब्त किए गए। कुल बरामद रकम 28,240 रुपये आंकी गई है।
मुख्य सटोरिया पर भी कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे सट्टा-पट्टी का हिसाब-किताब राहुल बंजारे को सौंपते थे। पुलिस ने राहुल बंजारे के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि उसकी गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
कानूनी धाराएं और अगली कार्रवाई:
सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 34/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के अंतर्गत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस राहुल बंजारे की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
इस कार्रवाई में सारंगढ़ पुलिस और साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने सट्टा और जुआ के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है।